लंदन, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| पॉप बैंड कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने दिवंगत गायक जॉर्ज माइकल को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। वह क्लासिक गाना 'लास्ट क्रिसमस' गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने इस सप्ताह एक रैनबसेरा पहुंचकर सभी को चौंका दिया था।वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने एक रैनबसेरा में पहुंचने की तस्वीरें और वहां प्रस्तुति देते हुए एक वीडियो साझा किया था।इस एक मिनट की वीडियो में क्रिस गिटार बजाते और केविन के साथ गाना गाते देखा जा सका है।--आईएएनएस
|
Comments: