सरकारी समातार एजेंसी यूक्रीनफॉर्म ने यूक्रेन के उप विदेश मंत्री वादिम प्रिस्तायको के हवाले से बताया, "हम चीन के लिए खिड़की खोलने का काम कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि यूक्रेनी विदेश मंत्रालय यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको की अगले साल चीन की यात्रा की तैयारी कर रही है।सोवियत संघ से स्वतंत्र होने के कुछ समय बाद ही यूक्रेन ने तीन के साथ चार जनवरी 1992 को राजनयिक संबंधों की स्थापना की।--आईएएनएस
|
Comments: