मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कुश्ती पर आधारित फिल्म 'दंगल' में आमिर के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें बॉलीवुड का नया राज कपूर कहा है।
'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हुआ था। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट के रूप में दमदार भूमिका निभाई है, जो अपनी पत्नी और पूरे गांव के लोगों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती में प्रशिक्षित करता है।ऋषि ने ट्विटर के जरिए आमिर की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना अपने दिवंगत पिता और महान अभिनेता व निर्माता से की।ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, "आमिर खान मैंने 'दंगल' देखा। मेरे लिए आप हमारे समय के अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, शोमैन के रूप में नए राज कपूर हैं। बिल्कुल अद्भुत। भगवान आपका भला करें।"नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' की सभी तारीफ कर रहे हैं और रिलीज होने के महज आठ दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। डिज्नी इंडिया द्वारा निर्मित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 216.12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: