नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| यात्रियों को कम किराए में हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि उसे 27 दिसंबर को 13 नए एयरबस ए-320 मिले हैं। इसके साथ ही उसने 10 अतिरिक्त उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की है।
एयरलाइन के अनुसार, इन नए विमानों के आने के बाद उसके सेवा संचालन के 125 माह की अवधि में बेड़े के विमानों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है।इस किफायती विमान सेवा ने अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है जिन्हें इसने संगठित मार्गो के नेटवर्क और मौजूदा मार्गो पर बढ़ती मांग के अनुरूप करार दिया है।अतिरिक्त उड़ानें एक जनवरी 2017 से प्रभावी हो जाएंगी। विमानों की नई उड़ानें गोवा, कोयंबटूर, भुवनेश्वर और विसाखापत्तनम के लिए होंगी।इंडिगो के अध्यक्ष पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने एक बयान में कहा, हमारे संचालन के 125 माह में 125 विमानों की सेवा वास्तव में हम लोगों के लिए एक उल्लेखनीय अवसर है। इसने हमारी इस उद्योग के प्रति प्रतिबद्धता और यात्रियों को उड़ान का सबसे अच्छा अनुभव दिलाने के हमारे वादे को निभाने की पुष्टि करता है।--आईएएनएस
|
Comments: