भुवनेश्वर, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने शनिवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राज्य के नागरिकों से सुझाव मांगे हैं। शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गई। राज्य के वित्त विभाग ने वार्षिक बजट के लिए जनता से व्यवस्थित स्वरूप में अपने सुझाव देने के लिए कहा गया है।
वित्त विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, राज्य के नागरिक एक जनवरी, 2017 से अगले 15 दिनों तक अपने सुझाव दे सकते हैं।वक्तव्य में कहा गया है, "आम जनता, सामाजिक संगठनों, वकीलों के संगठनों और अन्य साझेदारों से निवेदन है कि वे राज्य सरकार को बजट तैयार करने में सहयोग देने के अवसर का उपयोग करें।"राज्य वित्त विभाग ने इसके लिए एक वेबसाइट 'बजट डॉट ओडिशा डॉट जीओवी डॉट इन' भी शुरू की है, जहां बजट से संबंधित सुझाव भेजे जा सकते हैं।इसके अलावा बजट से संबंधित सुझाव मेल के जरिए 'ओडिशा डॉट बजट एट जीओवी डॉट इन' पर भी भेजे जा सकते हैं। राज्य सरकार ने एक मोबाइल नंबर (9438161111) भी जारी किया है, जिस पर व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए तथा टेलीग्राम से भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।ओडिशा सरकार ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यमों का इस्तेमाल कर मौजूदा कार्यकाल के आखिरी बजट के लिए जनता से मांगे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: