हमीरपुर, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के भरुआ-सुमेरपुर थाना क्षेत्र के किसवाही गांव में शुक्रवार को खेत में काम रही दो सगी बहनें आपस में झगड़ा कर पेड़ में फांसी लगाकर लटक गई, जिसमें बड़ी बहन की मौत हो गई है। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि कालीदीन निषाद ने बताया कि शुक्रवार को रामकरन निषाद की दो बेटियां अनुसुइया (17) और राजकली (15) खेत में काम करते समय आपस में झगड़ गई और दोनों रस्सी से फंदा बनाकर पेड़ में फांसी लगा ली। पड़ोसी किसानों ने दोनों को फांसी के फंदे उतारा, लेकिन तब तक अनुसुइया की मौत हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष आर.के. सिंह ने बताया कि पुलिस को बिना सूचना दिए अनुसुइया के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है, मामले की जांच की जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: