नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नोटबंदी पर देशवासियों के संघर्ष की सराहना की और कहा कि देशवासियों के सहयोग से शुद्धि यज्ञ चला। प्रधानमंत्री मोदी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, "करोड़ों देशवासी घुटन से मुक्ति की अवसर की तलाश कर रहे थे। ऐसी परिस्थितियां जिन्हें उनका मन स्वीकार नहीं करता, लेकिन उन्हें सहना पड़ता था, मजबूरन स्वीकार करना पड़ता था।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "अब तक देखा गया है कि जब अच्छाई के लिए आंदोलन होते हैं तो सरकार और जनता आमने सामने होती है। ये इतिहास की ऐसी मिसाल है, जिसमें सच्चाई और अच्छाई के लिए सरकार और जनता दोनों ने मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी।"उन्होंने कहा कि आठ नवंबर के बाद की घटनाएं हमें पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करती हैं।मोदी ने कहा, "जब हम कहते हैं कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी.. तो देशवासियों ने इसे जीकर दिखाया।"--आईएएनएस
|
Comments: