हल्द्वानी (उत्तराखंड), 31 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तरखंड में हल्द्वानी स्थित सरकारी मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से 30 सेंटीमीटर (एक फीट) लंबा रोटी बनाने वाला लकड़ी का बेलन निकाला है, महिला अभी जिंदगी-मौत से जूझ रही है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में हास्पिटल के सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. के. एस. शाही ने महिला की पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि नेपाली मूल की इस महिला के साथ यौन हमले का मामला लगता है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस को जानकारी दे दी गई है।
डॉ. शाही ने बताया कि तीन दिन पूर्व 40 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के अनुसार बड़ी आंत में गैस से भरी हुई थी, जिस वजह से जब महिला का पेट खोला गया तो डाक्टरों का दल हैरान रह गया।डॉ. शाही ने बताया कि महिला अभी जिंदगी मौत से जूझ रही है, महिला के अभी भी बेहोशी की हालत में होने के कारण चिकित्सक अथवा पुलिस महिला से इस मामले में कुछ पुछताछ नहीं पाए हैं।उन्होंने बताया कि एक फीट लंबा बेलनकिसी के पेट से निकालने की घटना सम्भवत: मेडिकल साइंस में यह पहली घटना है। उन्होंने बताया कि यह महिला के मल मार्ग से डाला गया होगा। महिला किराये के मकान में हल्द्वानी में ही अपने पति के साथ रहती है।--आईएएनएस
|
Comments: