नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पहले से 33 फीसदी अधिक घर बनवाए जाने की घोषणा की। नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने आवास योजना के तहत लिए जाने वाले गृह ऋण पर ब्याज में कटौती की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "स्वतंत्रता के इतने वर्षो के बाद भी देश के लाखों गरीबों के पास अपना घर नहीं है। कालाधन बढ़ा तो मध्यम वर्ग की पहुंच से अपना घर खरीदना दूर हो गया। गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग घर खरीद सके इसके लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं।"मोदी ने कहा, "अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई योजनाएं बनाई गई हैं। इसके तहत 2017 में घर बनाने के लिए नौ लाख रुपयों तक के कर्ज पर ब्याज में चार फीसदी की छूट और 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।"उन्होंने कहा, "सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बनने वाले घरों की संख्या को बढ़ा दिया है, यानी जितने घर पहले बनने वाले थे, उससे 33 प्रतिशत ज्यादा घर बनवाए जाएंगे।"प्रधानमंत्री ने कहा, "गांवों के निम्न मध्यम वग और मध्यम वर्ग के लोगों के ध्यान में रखकर हम एक नई योजना शुरू करने जा रहे हैं। 2017 में गांवों में रहने वाले जो लोग अपने घर का निर्माण करना चाहते हैं, या पुराने घर में कोई विस्तार करना चाहते हैं, एक-दो कमरे और बनाना चाहते हैं, ऊपर एकाध मंजिल बनाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में तीन फीसदी की छूट दी जाएगी।"--आईएएनएस
|
Comments: