मुंबई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिल्म 'रंगून' के निर्माता युद्ध पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर अगले साल छह जनवरी को जारी करेंगे। फिल्म में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म के ट्रेलर लांच की तैयारी शनिवार को एक बयान जारी कर दी गई।फिल्म के बारे में हालांकि सबकुछ गोपनीय रखने की कोशिश की गई, लेकिन शाहिद का आर्मी अफसर के रूप में लुक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लीक हो गया था।साल 1940 के दशक की एक्शन दिवा जांबाज मिस जूलिया के रूप में कंगना का लुक पोस्टर के जरिये जारी हो चुका है।साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज निर्मित 'रंगून' 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: