नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले कुछ दिनों के लिए अवकाश पर बाहर जाएंगे। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लोगों को नए साल की बधाई दी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर कहा, "अगले कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा। हर किसी को नए साल की बधाई। आने वाला साल आप सभी को जीवन में खुशियां व सफलता दे।"
ऐसी रिपोर्ट है कि राहुल निजी दौरे पर लंदन जा सकते हैं।पिछले साल 28 दिसंबर को भी राहुल ने नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने से पहले ट्वीट कर बताया था, "अगले कुछ दिनों के लिए यूरोप जा रहा हूं। सभी को नए साल की बधाई।"उन्होंने इस साल 20 जून को एक बार फिर ट्वीट कर कहा था, "कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा रहा हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: