पणजी, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने कहा है कि राज्य सरकार को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से नववर्ष के लिए कोई विशेष आतंकवादी अलर्ट नहीं मिला है। पार्सेकर ने कहा कि इजरायल द्वारा जारी किए गए यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश सामान्य हैं और ये खासतौर पर गोवा को लेकर नहीं हैं।
खबरों के मुताबिक, इजरायल ने अपने नागरिकों को दक्षिण पश्चिमी भारत की यात्रा के दौरान सावधान रहने को कहा है।पार्सेकर ने इस संबंध में संवाददाताओं से कहा, "पहली बात यह है कि हालिया समय में ऐसे दिशा निर्देश सामान्य हो गए हैं। सरकारें अपने नागरिकों को सावधान करना अपना कर्तव्य समझती हैं।"उन्होंने कहा, "जहां तक हमारा सवाल है, हमारा पुलिस विभाग केंद्रीय गृह एजेंसियों के साथ संपर्क में है और किसी प्रकार के खतरे संबंधी कोई अलर्ट या ऐसा कुछ नहीं मिला है।"पार्सेकर ने कहा, "हम अपने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं..गोवा में काफी पर्यटकों के पहुंचने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।"--आईएएनएस
|
Comments: