इटानगर, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के 32 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भाजपा की अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तपिर गाओ ने आईएएनएस को बताया, "आज पीपीए के 33 विधायक हमारे साथ शामिल हो गए हैं। अब भाजपा की मजबूत सरकार होगी।"उन्होंने कहा कि अब 60 सदस्यीय अरुणाचल विधानसभा में भाजपा सरकार का बहुमत है और खांडू मुख्यमंत्री बने रहेंगे।सबसे सम्पन्न विधायक तकम परियो सहित पीपीए के शेष विधायकों के बारे में पूछे जाने पर गाओ ने कहा, "यह फैसला उन्हें करना है कि उन्हें क्या करना है।"गाओ ने कहा, "सरकार बनाने का अलग से दावा नहीं किया जाएगा क्योंकि भाजपा की सरकार स्वत: ही बन गई है।"हालांकि पीपीए अध्यक्ष काफा बेंगिया ने कहा कि यह विलय 'अवैध' है और वह कानूनी कार्यवाही करेंगे।बेंगिया ने कहा, "हम भाजपा में शामिल हुए विधायकों के खिलाफ अदालत जाएंगे।"ज्ञात हो कि गुरुवार को छह विधायकों सहित पीपीए से बर्खास्त किए गए खांडू, अक्टूबर में 43 विधायकों सहित कांग्रेस छोड़कर क्षेत्रीय पार्टी में शामिल हो गए थे।--आईएएनएस
|
Comments: