सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने 18वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के अक्टूबर के अंत में आयोजित छठे पूर्ण अधिवेशन के दौरान पार्टी में सख्त अनुशासन बनाए रखने और सख्ती से ठोस निर्णय लेने के संबंध में भाषण दिया था।
साल 2017 में किउशी में प्रकाशित होने वाले अंश के अनुसार, शी ने पार्टी में सख्त शासन बनाए रखने के प्रयास करने पर जोर दिया।शी ने इस बात को स्वीकार किया कि हालिया कुछ वर्षो में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने पर्याप्त काम नहीं किए हैं, उन्होंने अपने कर्तव्य निभाने में कोताही बरती है।--आईएएनएस
|
Comments: