क्राइस्टचर्च, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के लिए शनिवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में शुवगता होम और ताईजुल इस्लाम की वापसी हुई है। श्रृंखला का पहला मैच तीन जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
एकदिवसीय टीम का हिस्सा रहे तनबीर हैदर और मेहदी हसन को टी-20 में जगह नहीं मिली है। तनबीर पहली बार एकदिवसीय टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन यह लेग स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले पाया था और दो मैचों में सिर्फ पांच रन बनाए थे।बांग्लादेश की तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उसे श्रृंखला 0-3 से गंवानी पड़ी। शनिवार को हुई श्रृंखला के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से उन्हें आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी।टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल काएस, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुसद्देक हुसैन, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शुवगता होम, शुभाशीष रॉय, ताईजुल इस्लाम और नुरुल हसन (विकेटकीपर)।--आईएएनएस
|
Comments: