लॉस एंजेलिस, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता और फिल्मकार टॉड फिशर ने कहा है कि उनकी दिवंगत मां डेबी रेनॉल्ड्स और बहन कैरी फिशर का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा और उन्हें एक साथ ही दफनाया जाएगा।
'इंडिपेंडेंट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉड ने कहा कि दोनों दिवंगत अभिनेत्रियों को फॉरेस्ट लॉन-हॉलीवुड हिल्स में दफनाया जाएगा, जहां कई अन्य सेलेब्रिटीज को दफनाया जा चुका है।टॉड ने कहा, "मेरी मां और मेरी बहन अभी एकसाथ हैं।"उन्होंने कहा कि डेबी और कैरी के अंतिम संस्कार की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन उसमें केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे।लॉस एंजेलिस के कॉरोनर (अचानक मृत्यु की समीक्षा करने वाले अधिकारी) के कार्यालय से कैरियर का शव उनके परिवार को सौंपा जा चुका है।कॉरोनर कार्यालय के अधिकारी ब्रायन एलियास ने शव परीक्षण से संबंधित किसी विवरण का खुलासा नहीं किया।'इंडिपेंडेंट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, टॉड के परिवार ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कॉरोनर के अधिकारियों ने परीक्षण के दौरान क्या किया, लेकिन उन्हें खुशी है कि उनकी बहन का शव उन्हें सौंप दिया गया है।अभिनेत्री और लेखिका कैरी का क्रिसमस से दो दिन पहले निधन हो गया था। उसके एक दिन बाद ही उनकी मां डेबी भी चल बसी थीं।--आईएएनएस
|
Comments: