मुंबई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री अनेरी वजानी का कहना है अपने शो 'बेहद' के लिए पानी के भीतर शूटिंग करने को लेकर वह रोमांचित होने के साथ ही घबराई हुई भी थीं, लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने यह किया। अनेरी सोनी टीवी के शो की शूटिंग के लिए जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन के साथ मॉरीशस में हैं।
शो के एक दृश्य की शूटिंग के लिए अनेरी को पानी के भीतर कूद कर रोना था।अनेरी ने एक बयान में कहा, "मुझे लगता है कि इससे पहले किसी ने भी पानी के भीतर और वह भी ऑक्सीजन के बिना रोने का दृश्य नहीं निभाया है। मुझे पानी के भीतर एक मिनट से ज्यादा समय अपनी सांस रोककर रखने का प्रशिक्षण दिया गया था।"उन्होंने कहा, "मेरे लिए इसमें मिले-जुले भाव थे क्योंकि मैं एक ही समय में रोमांचित और घबराई हुई थी और साथ ही मुझे पानी के भीतर ही रोना भी था।"'बेहद' एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें प्यार के कई आयाम दर्शाए गए हैं। एक प्रेमिका में जुनून है तो दूसरी में निस्वार्थ प्रेम की भावना है।--आईएएनएस
|
Comments: