मलागा (स्पेन), 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के फुटबाल क्लब मलागा के नवनियुक्त मुख्य कोच मार्सेलो रोमेरो ने कहा है कि वह क्लब को विकास की दिशा में ले जाने में सक्षम हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उरुग्वे के रोमेरो स्पेन के जुआंडे रामोस का स्थान लेंगे।
रोमेरो इससे पहले मलागा के लिए खेल भी चुके हैं। वह 2001 से 2007 के बीच मलागा से बतौर खिलाड़ी और ढाई साल बतौर कोचिंग स्टाफ जुड़े रहे हैं। वह पहले जावी ग्रेसिया और फिर जुआंडे के साथ टीम के सहायक कोच थे।उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने जावी और जुआंडे के साथ रहकर काफी कुछ सीखा है।रोमेरो ने कहा है कि मलागा का कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात है।--आईएएनएस
|
Comments: