रियो डी जनेरियो, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) जल्द ही आस्ट्रेलिया की मेजबानी में अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने की पुष्टि कर सकता है। इस त्रिकोणीय श्रृंखला का तीसरा देश अर्जेटीना होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्राजीलियाई समाचार-पत्र 'द फोल्ही दे साओ पाउलो' के हवाले से कहा है कि सीबीएफ ने अगले साल जून में आस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए मार्केटिंग कंपनी 'पिच इंटरनेशनल' के साथ अनुबंध कर लिया है।आस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, तीनों देशों के अधिकारी इस मैच को लेकर बातचीत कर रहे हैं।मैच कहां होगा यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ये मैच खेले जे सकते हैं।ब्राजील और अर्जेटीना फुटबाल जगत में चिर प्रतिद्वंद्वी के रूप में जाने जाते हैं। यह दोनों टीमें विश्व कप क्वालीफायर में नवंबर में एकदूसरे के खिलाफ खेली थीं, जहां ब्राजील ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।--आईएएनएस
|
Comments: