चेन्नई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' से हटाए गए पांच दृश्य प्रशसंकों के लिए नए साल के मौके पर सरप्राइज के तौर पर शनिवार को रिलीज कर दिए गए। यह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक है। फिल्म की पहली क्लिप में राधिका आप्टे और रजनीकांत रोमांटिक मजाक करते नजर आ रहे हैं।
दूसरी क्लिप में रजनीकांत को एक मलेशियाई डॉन बंदूक देता दिख रहा है और तीसरी क्लिप में वह अपनी बेटी (धनिष्का) से अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर रहे हैं।चौथी क्लिप में अभिनेता दिनेश अपना परिचय देते नजर आ रहे हैं, जबकि पांचवें क्लिप में रजनीकांत को अपनी बेटी के प्रेमी के बारे में पता चलता है।पा.रंजीत निर्देशित 'कबाली' एक गैंगस्टर की कहानी है, जो इस काम से छुटकारा पाना चाहता है।--आईएएनएस
|
Comments: