विजयवाड़ा, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में शनिवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। नेल्लोर के पोर्लुकट्टा में पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ।
घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए हैं। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है।जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की।राज्य के गृह मंत्री एन.चिन्नाराजप्पा ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: