चेन्नई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| विजय की आगामी तमिल फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान काम करने के लिए राजी हो गए हैं। फिल्म का निर्देशन आतली करेंगे। इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि रहमान काम करने पर राजी हो गए हैं लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से अनुबंध नहीं हुआ है।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "निर्माता आधिकारिक रूप से घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही अनुबंध होता है, वे घोषणा कर देंगे। इसमें कुछ दिन और लग सकते हैं। हालांकि रहमान ने मौखिक रूप से इस फिल्म में काम करने की सहमति दे दी है।"सूत्र ने कहा कि आतली फिल्म के कुथ दृश्यों की शूटिंग अमेरिका या यूरोप में करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी या मार्च में शुरू हो सकती है।श्री थेनान्डल फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण होगा। वैदीवेलु और मोत्ताई राजेंद्रन को सहायक भूमिका निभाने के लिए चुने जाने की अटकलें हैं।वहीं फिल्म की अभिनेत्री को तौर पर काजल अग्रवाल या समान्था के नाम पर विचार किए जाने की भी खबरें हैं।--आईएएनएस
|
Comments: