बीजिंग, 31 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। उत्तरी चीन के कई हिस्सों में शनिवार को भारी कोहरे और धुंध की वजह से यातायात प्रभावित रहा। चीन में शनिवार से तीन दिवसीय नववर्ष की छुट्टियां शुरू हो गई हैं।
बीजिंग यातायात प्रबंधन ब्यूरो के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से कुछ एक्सप्रेसवे पर दृश्यता घटकर लगभग 50 मीटर रह गई है। सात एक्सप्रेसवे को सुबह नौ बजे से बंद कर दिया गया।भारी कोहरे की वजह से हेबेई प्रांत में यातायात प्रभावित रहा। प्रांत के नौ शहरों में एक्सप्रेसवे बंद रहे। हेबेई के शिजियाझुआंग में पिछले एक महीने से वाहनों पर सम विषम योजना लागू है।एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि वह खुश है कि एक जनवरी और दो जनवीर को प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: