मधेपुरा, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार में मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, सदर थाना के तुलसीबाड़ी के समीप अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के शव सड़क किनारे मिले। सुबह टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे दोनों शवों को देखा। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि हत्या सुबह में की गई।
सदर थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने शनिवार को बताया कि मृतकों की पहचान विशुनपुर गांव निवासी राजीव कुमार और मलान गांव निवासी संजीत कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दोनों किस काम से आए थे, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।--आईएएनएस
|
Comments: