बगदाद, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को दोहरे विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। सूत्र के मुताबिक, विस्फोट अल सिनाक के एक व्यस्तम बाजार में हुए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने बताया कि सिनाक क्षेत्र के एक व्यस्तम बाजार में एक बम विस्फोट हुआ, जबकि दूसरा इसी क्षेत्र में डाक कार्यालय के पास हुआ।अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।--आईएएनएस
|
Comments: