हैदराबाद, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 दिवसीय सालाना दक्षिण प्रवास के बाद श्निवार को नई दिल्ली लौट आए। तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिम्हन, मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उन्हें हकीमपेट वायु सेना स्टेशन पर छोड़ने आए।
प्रवास के दौरान सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में ठहरे मुखर्जी ने हैदराबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।राजभवन में 27 दिसंबर को राज्यपाल की मेजबानी में दिए एक भोज में राष्ट्रपति ने शिरकत की और तिरुपति के तिरूमला मंदिर में 29 दिसंबर को पूजा-अर्चना की।दक्षिण यात्रा पूरी करने से एक दिन पहले राष्ट्रपति ने प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को राष्ट्रपति निलयम में भोज दिया।उन्होंने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व केरल में भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।--आईएएनएस
|
Comments: