एयरलाइंस की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, "मौसम की प्रतिकूल स्थितियों की वजह से इस्तांबुल अतातुर्क और सबीहा गोकेन हवाईअड्डों से कुछ उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।"
इससे यूरोपीय शहर हैमबर्ग, म्यूनिख, डसलडोर्फ, ब्रसेल्स, मिलान, एम्सटर्डम, जेनेवा, बुडापेस्ट, स्कोप्जे, बेलग्रेड, जागरेब, वर्ना, सोफिया और तिराना जाने वाली उड़ानें सर्वाधिक प्रभावित हुई हैं।--आईएएनएस
|
Comments: