नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए उनसे सपनों के भारत के निर्माण के लिए एकजुट होने की अपील की। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, "नववर्ष के मौके पर मैं देश और विदेश में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक बधाई देता हूं।"
उन्होंने कहा, "कामना करता हूं कि नया साल हमारे देश को प्रगति व समृद्धि के पथ पर अग्रसर करे।"राष्ट्रपति ने कहा, "आइये, सपनों के भारत के निर्माण के लिए एकजुट हों और अपने खूबसूरत देश को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें।"--आईएएनएस
|
Comments: