कोलकाता, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नकद निकासी की सीमा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। तृणमूल अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, "मोदी बाबू जनता आपकी सरकार की भिखारी नहीं है। नकद निकासी की सीमा पर अभी तक प्रतिबंध क्यों है? 50 दिन पूरे हो चुके हैं। आप नागरिकों से उन्हीं की मेहनत से कमाया पैसा निकालने का अधिकार कैसे छीन सकते हैं?"
मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपए की नोटबंदी कर दी थी और स्थिति सामान्य बनाने के लिए 50 दिन का समय मांगा था।ममता ने कहा, "सरकारें सत्ता में आ जाती रहती हैं, लेकिन वे लोगों के आर्थिक अधिकार नहीं छीन सकतीं।"--आईएएनएस
|
Comments: