अगरतला, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश ने भारत के साथ सभी सीमा विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है जिससे भारत के साथ उनके संबंधों में सुधार हुआ है। बांग्लादेश की पूर्व विदेश मंत्री दीपू मोनी ने शुक्रवार को कहा, "हालांकि हमने भारत और बांग्लादेश के बीच समुद्री सीमा पर विवादों को सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अदालत में हस्तक्षेप की मांग की थी। इसे कुछ वर्षो पहले ही शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।"
उन्होंने कहा, "भारत और बांग्लादेश ने आपसी समझ और शांतिपूर्ण तरीके से सीमा विवाद सुलझा लिए हैं।"वर्ष 1974 में भूमि सीमा समझौता लागू होने और 2011 में प्रोटोकॉल के तहत 31 जुलाई 2015 की आधी रात तक भारत ने बांग्लादेश को 111 परिक्षेत्रों में से 110 परिक्षेत्र वापस कर दिए हैं, जबकि बांग्लादेश ने भारत को 51 परिक्षेत्र लौटा दिए हैं।वर्तमान में विदेशी मामलों के संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष और सांसद मौनी ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के साझा दुश्मन गरीबी और आतंकवाद हैं।--आईएएनएस
|
Comments: