नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को सूडान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार व लोगों को बधाई दी। सूडान के अपने समकक्ष उमर अहमद अल-बशीर को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे सूडान की सरकार और वहां के मित्रवत लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।"
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "भारत और सूडान सम्मान, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित पारंपरिक एवं सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच सहयोग और मजबूत होगा।"सूडान उत्तर अफ्रीकी देश है, जो एक जनवरी को स्वतंत्रता दिवस मनाता है।--आईएएनएस
|
Comments: