पुणे, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| पुणे की एक बेकरी में शुक्रवार अल सुबह आग लगने से अंदर सो रहे छह मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के कोंडवा स्थित 'बेक्स एंड केक्स' बेकरी में यह आग सुबह लगभग 5.45 बजे लगी। ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
मृतकों में शानू अंसारी (22), जाकिर अंसारी (24), फाहिम अंसारी (24), जुनैद अंसारी (25), इरशाद खान (26) और निशान अंसारी (28) शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। जिस समय आग लगी ये लोग बेकरी के फर्श पर सो रहे थे।बचावकर्मियों का कहना है कि बेकरी मालिक ने बेकरी का बाहर से ताला लगा रखा था जिससे मजदूर अंदर फंसे रहे और बचावकार्य गंभीर रूप से बाधित हुआ।यह बेकरी पुणे के व्यस्तम क्षेत्र की बहुमंजिली इमारत के भूतल पर है।--आईएएनएस
|
|
Comments: