नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण में पहली बार उतर रही जयपुर की फ्रेंचाइजी जयपुर निंजास ने शुक्रवार को टीम का लोगो लॉन्च कर दिया। जयपुर की टीम पीडब्ल्यूएल में पहली बार हिस्सा ले रही है।
इस टीम की अगुआई फोगाट बहनों में सबसे छोटी रितू फोगाट कर रही हैं। रितू मुकाबले के 48 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब की दावेदारी पेश करेंगी। वो ना सिर्फ टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं बल्कि पूरी प्रतियोगिता की सबसे महंगी महिला पहलवान भी हैं।रितू के अलावा रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली स्वीडन की जेनी फ्रैंसन और 53 किलोग्राम भारवर्ग में वेनेजुएला की बेटजाबेथ आग्र्युएलो को जयपुर ने अपनी टीम में शामिल किया है।टीम के मालिक राम गुप्ता ने कहा, "मुझे पीडब्ल्यूएल परिवार का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है। हमने युवाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का सही तालमेल बनाते हुए एक दमदार टीम बनाने पर ध्यान दिया है। हमें अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ पर पूरा भरोसा है। इसमें कोई शक नहीं कि हम लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।"इस टीम में जॉर्जिया के दिग्गज पहलवान एलिज्बार ओडिकाद्जे 97 किलोग्राम भारवर्ग में और याकूब माकाराशविली 74 किलोग्राम भारवर्ग में दावेदारी पेश करेंगे।इन बड़े नामों के अलावा जयपुर में कई प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ियों भी शामिल हैं। इनमें 58 किलोग्राम भारवर्ग में महिला खिलाड़ी पूजा ढांडा, 57 किलोग्राम भारवर्ग में राहुल मान और 70 किलोग्राम भारवर्ग में विनोद कुमार शामिल हैं।रितू ने इस मौके पर कहा, "टीम के पास खिताब जीतने के लिए पर्याप्त ताकत मौजूद है। हमारे पास बहुत ही अच्छी टीम है और कैंप में काफी सकारात्मक माहौल देखने को मिला है। हमने इस लीग के लिए कड़ा प्रशिक्षण लिया है और खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल काफी बेहतर है।"टीम का मार्गदर्शन महावीर और जीतेंद्र करेंगे, इसी जोड़ी ने पिछले साल की चैंपियन टीम रेवांता मुंबई गरुड़ा को कोचिंग दी थी।--आईएएनएस
|
Comments: