एथेंस, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| ग्रीस के उप विदेश मंत्री यानिस अमानतिदिस ने शुक्रवार को कहा कि ब्राजील में तैनात ग्रीस के राजदूत क्यारिआकोस अमिरिदिस की तलाश जारी है। अमिरिदिस सोमवार से लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्री ने शुक्रवार को रियो डी जनेरियो में एक कार में मिले शव के अमिरिदिस के होने की पुष्टि नहीं की। उन्होंने राजनयिक के जिंदा और सुरक्षित होने की उम्मीद जताई।
ब्राजील पुलिस के अनुसार, राजदूत ने कार किराए पर ली थी और वह क्रिसमस व नव वर्ष की पर छुट्टियां मनाने रियो जा रहे थे।ग्रीस विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में स्थित उसके दूतावास राजदूत के परिवार ने बुधवार को सूचना दी कि वे उनसे सोमवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।ब्राजील में ग्रीस के राजदूत के तौर पर 59 वर्षीय राजनयिक ने जनवरी 2016 में कार्यभार संभाला था। उन्होंने रियो डी जनेरियो में 2001 से 2004 तक वाणिज्यिक दूत के तौर पर भी सेवाएं दी थीं।ग्रीस की विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अमिरिदिस लीबिया में 2012 तक ग्रीस के राजदूत रहे थे। वह शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है।ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमिरिदिस सोमवार को रियो डी जनेरियो की यात्रा के दौरान लापता हो गए।अमिरिदिस के परिवार से किसी ने फिरौती नहीं मांगी है, लेकिन पुलिस ने उनके अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया है।ब्राजील के अधिकारियों ने गुरुवार को अमिरिदिस की हत्या की आशंका जाहिर की थी।--आईएएनएस
|
Comments: