बैतूल, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शासकीय कार्य में लापरवाही बरते वाले 20 पंचायत कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोक दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं शासकीय कार्य में रुचि नहीं लेने वाले 20 पंचायत कर्मचारियों की वेतनवृद्धि तत्काल रूप से रोकी है। जिन कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है, उनमें से 12 कर्मचारियों की दो-दो और आठ कर्मचारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी गई है।
--आईएएनएस
|
Comments: