बांदा, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की तिंदवारी पुलिस ने महुई गांव में दातून तोड़ने के मामले में एक दलित युवक की हत्या और दो युवकों को गोली मारकर घायल करने के मामले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शुक्रवार को एसपी ने दी है। पुलिस अधीक्षक बांदा डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया, "रविवार को महुई गांव में दातून तोड़ने को लेकर लल्लू दलित (40) की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके भतीजे मुन्ना और एक अन्य युवक रामजी सिंह को घेर कर छह लोगों ने गोली मारकर घायल करने की घटना को अंजाम दिया था।"
एसपी ने बताया, "दो नामजद अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार जेल भेजे जा चुके हैं और गुरुवार की रात परसौंड़ा पुलिया के पास से मुख्य अभियुक्त विश्राम सिंह, रामलखन सिंह व धर्मवीर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व दो नामजद आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, अब भी एक अभियुक्त फरार है।" उन्होंने बताया कि दलित की हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूकें और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: