भुवनेश्वर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| एक चिट फंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को ओडिशा स्थित अर्थ तत्व समूह के प्रबंध निदेशक पी.के. सेठी और अन्य की संपत्ति कुर्क की। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "ईडी ने चिट फंड घोटाला मामले में अर्थ तत्व समूह के पी. के. सेठी और अन्य लोगों की 23 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। अब तक कुल 107 करोड़ मूल्य की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।"
सेठी साल 2013 से जेल में है। फर्जी स्कीम शुरू कर ओडिशा में हजारों निवेशकों को ठगने के आरोप में राज्य पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अनुमान लगाया है कि अर्थ तत्व समूह ने हजारों निवेशकों से करीब 1200 करोड़ रुपये की ठगी की है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने राज्य में चिट फंड घोटाले मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन निरोधक कानून के तहत आरोपों की जांच कर रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: