कोलकाता, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि एक सच्ची लोकतांत्रिक सरकार को उन लोगों के प्रति हमेशा उत्तरदायी होना चाहिए, जिसकी वह सेवा करती है। ममता बनर्जी नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार से संघर्षरत हैं। यहां आयोजित एक स्वास्थ्य पुरस्कार वितरण समारोह में ममता ने कहा, "एक लोकतांत्रिक और एक निरंकुश सरकार में यह फर्क है कि लोकतांत्रिक सरकार हमेशा अपने लोगों के प्रति जिम्मेदार रहती है, जबकि तानाशाह सरकार केवल खुद के प्रति जिम्मेदार होती है।"
उन्होंने कहा कि उनकी एक लोकतांत्रिक सरकार है।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि गलती करने पर सरकार को अपनी गलती सुधारने के लिए तैयार रहना चाहिए, न कि उसकी जगह अपने गलत निर्णयों को लोगों पर जबरन थोपना चाहिए।किसी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सभी गलती कर सकते हैं। यहां तक कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भी युवाओं से गलती करने के अधिकार केबारे में कहा था। लेकिन, अगर कोई गलती को पहचान सकता है और उसे समय पर सुधार सकता है, तो यह सबसे बड़ा पुरस्कार है।"नोटबंदी के बाद आम लोगों की परेशानी का जिक्र करते हुए ममता ने नकदी निकासी की वर्तमान स्थिति की निंदा की।उन्होने आरोप लगाया, "केंद्र सरकार कहती है कि एक व्यक्ति एक सप्ताह में 24,000 रुपये निकाल सकता है, अर्थात एक महीने में करीब 96,000 रुपये निकाले जा सकते हैं। लेकिन, वास्तव में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर एक महीने में 5000 रुपये भी निकालने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि बैंकों के पास पैसे नहीं हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: