नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| यात्रा चाहे कारोबार के लिए की जाए या छुट्टी मनाने के लिए, हाल के दिनों में यात्रियों में यात्रा की 'अचानक योजना' बनाने का रुझान बढ़ा है। साल के अंत में होटल बुकिंग पर 'ओयो रूम्स' द्वारा किए गए विश्लेषण के परिणाम दर्शाते हैं कि ज्यादातर भारतीय अपनी यात्रा की योजना अचानक बनाते हैं। पाया गया कि ओयो रूम्स पर की गई 61 फीसदी बुकिंग्स चेक-इन से मात्र 24 घंटे पहले की गई।
ओयो रूम्स के अध्ययन में पाया गया है कि चेन्नई, गोवा और गुरुग्राम एप के माध्यम से होटल बुकिंग में सबसे ज्यादा योगदान देते हैं। शिलांग, कुर्ग, दार्जिलिंग, विशाखापट्नम और मुन्नूर 2016 में सर्दियों में छुट्टी मनाने के लिए सबसे लोकप्रिय गंतव्य रहे हैं।200 शहरों में 7000 होटलों के साथ ओयो रूम्स भारत का सबसे बड़ा होटल नेटवर्क है, जिस पर अब तक 50 लाख से ज्यादा चेक-इन किए जा चुके हैं।ओयो रूम्स के चीफ ग्रोथ ऑफिसर कविकृत ने कहा, "भारत में यात्रा की दृष्टि से जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। यात्रा चाहे कारोबार के लिए की जाए या छुट्टी मनाने के लिए, दोनों ही सेगमेंट में पाया गया कि भारतीय अपनी यात्रा की योजना अचानक बनाते हैं। अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाने के बावजूद उपभोक्ता सेवाओं की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते। ऐसे में होटल मालिकों के लिए जरूरी है कि वे उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराएं।"--आईएएनएस
|
Comments: