नई दिल्ली, 30 दिसबर (आईएएनएस)| इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि जो भी डाक्टर लिंग परीक्षण और अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाएंगे, आईएमए उनका बायकाट करेगी। आईएमए के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में अग्रवाल ने कहा, "पूरी टीम की तरफ से मैं पारदर्शी, कुशल और प्रभावशाली गवर्नेस का भरोसा दिलाता हूं। 2017 में हम प्रधानमंत्री की कैशलेस और डिजिटल अर्थव्यवस्था की सोच को अपनाएंगे।"
उन्होंने कहा, "डॉक्टर कैसे अपना काम ईमानदारी से करते हुए डिजिटल माध्यमों को अपना कर लोगों का भला कर सकते हैं, इस बारे में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। हम आईएमए सदस्यों से खुले संचार को पुख्ता बनाएंगे और कैशलेस पद्धति को अपनाने में उनकी पूरी मदद करेंगे। किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम अहम कार्यक्रम शुरू करेंगे।"उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा क्षेत्र की बेहतर बातों को वल्र्ड मेडिकल एसोसिएशन और सीएमएएओ द्वारा हम दुनिया के सामने रखेंगे।नए महासचिव डॉ. आर.एन. टंडन ने कहा, "हम 2017 के मेडिकल भाईचारे के लिए उत्साहवर्धक बनाने और सदस्यों और आम लोगों के हित के कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं। मेडिकल एक नेक पेशा है और हमें पारदर्शिता और जिम्मेदारी से लोगों में इसके बारे में भरोसा बढ़ाना होगा।"आईएमए की नई टीम ने कहा है कि 2017 में भी यह टीम मेडिकल लापरवाही के मामलों में मुआवजे की सीमा तय करने, अलोकतांत्रिक नेशनल कमीशन बिल के विरोध, गैर-एमबीबीएस-बीडीएस डॉक्टरों द्वारा आधुनिक दवाइयां लिखने के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर भी वह एकजुट है और इसके खिलाफ केंद्रीय कानून की मांग की जा रही है।आईएमए की ताकत, एकजुटता और वचनबद्धता को मजबूत बनाए रखने के लिए इस साल का थीम आईएमए वन वॉयस रखा गया है। उपलब्धता, पहुंच, किफायत और जिम्मेदारी को ध्येय बना कर टीम 2017 की नीतियां तय करेगी।--आईएएनएस
|
Comments: