नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| राजधानी/दुरंतो/शताब्दी गाड़ियों में प्रथम चार्ट तैयार होने के बाद खाली बर्थो/सीटों पर बेसिक किराये में 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने की अपनी घोषणा को जारी रखते हुए, भारतीय रेल ने अन्य सभी रेलों के आरक्षित वर्ग में भी इस छूट के विस्तार का फैसला किया है। यह सुविधा प्रायोगिक आधार पर अगले साल एक जनवरी से छह महीने के लिए प्रभावी होगी। प्रावधान के मुताबिक प्रथम चार्ट तैयार होने से पहले एक विशेष श्रेणी और रेल के लिए बिक्री किए गए अंतिम टिकट के मूल किराये पर 10 प्रतिशत की छूट लागू होगी।
आरक्षण शुल्क और सुपरफास्ट प्रभार पूरी तरह से लगाया जाएगा और प्रयोज्य सेवा कर इत्यादि भी लागू होगा। टीटीई के द्वारा रेल में (यात्रियों के न आने के कारण) खाली हुई बर्थो के आवंटन पर भी 10 प्रतिशत छूट लागू होगी।--आईएएनएस
|
Comments: