नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| युवा प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी अरमान कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में उनकी फ्रेंचाइजी टीम जेपी पंजाब वॉरियर्स के कोच बैरी डांसर ने उनमें बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आत्मविश्वास जगाया। ग्वालियर में जन्मे अरमान एचआईएल के पिछले संस्करण में पंजाब वॉरियर्स में आए थे।
उन्होंने अपने कोच के बारे में कहा, "डांसर ने एचआईएल के पिछले सत्र में मेरे खेल को सुधारने में काफी मेहनत की थी। पिछले संस्करण में मैं ज्यादा मैच नहीं खेला पाया। मैं मैदान पर उतरना चाहता था, यह मेरे लिए बुरा और अच्छा कुछ भी हो सकता था, लेकिन डांसर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मैं अपने खेल के शीर्ष पर रहूं।"उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे मेरी ताकत को समझने में मदद की। उन्होंने मुझे मेरे खेल में विश्वास दिलाया। एचआईएल से पहले जूनियर टीम ने पुरुष एशिया कप और सुल्तान जोहोर कप जीता था और हर कोई एचआईएल में अच्छा करना चाहता था, लेकिन चूंकि मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले थे इसलिए मेरा आत्मविश्वास कमजोर पड़ गया था।"अरमान हाल ही में जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे।वह लीग में भारत के सरदार सिंह और एस. वी. सुनील, आस्ट्रेलिया के मार्क नोल्स, सिमोन ऑर्चर्ड और क्रिस सिरिलो के साथ खेलेंगे।अरमान ने कहा, "कई मायनों में मैं यह मानता हूं कि एचआईएल मेरे करियर की दिशा बदलने वाला साबित हुआ और इससे मिले आत्मविश्वास के साथ मैं पूरे साल खेला।"अरमान के साथ पंजाब की टीम में वरुण कुमार और अजीत कुमार पांडे भी जुड़ेंगे। यह दोनों भी जूनियर विश्व कप जीत का हिस्सा रहे। पंजाब इस बार अपना खिताब बचाने एचआईएल में उतरेगी। एचआईएल का आगामी संस्करण अगले वर्ष 21 जनवरी से शुरू होगा।--आईएएनएस
|
Comments: