तिरुवनंतपुरम, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस की प्रदेश ईकाई ने नोटबंदी को देश के लिए सबसे बड़ी आपदा करार देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी पर देश में जनमत संग्रह करवाए जाने की मांग की। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने यहां पत्रकारों से कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी पर जनमत संग्रह करवाए जाने की मांग करते हैं। उन्होंने वादा किया था कि 50 दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन 50 दिनों के बाद भी मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और उद्योगपतियों के अलावा सबकुछ गड़बड़ है। मोदी के लिए सबसे अच्छा होगा कि वह इस्तीफा दे दें।"
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सर्वाधिक नुकसान हुआ है और उसकी विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है।चेन्निथला ने कहा, "नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक आरबीआई 60 बार अपने नियम बदल चुका है और 135 सर्कुलर जारी किए गए हैं। मोदी को इस भारी गलती के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने मूर्खतापूर्ण वादा किया था कि इससे सारा काला धन बाहर आ जाएगा।"उन्होंने कहा, "अब तक अवैध घोषित की गई 15.44 लाख करोड़ रुपये की राशि में से 13.24 लाख करोड़ रुपये वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं और जितना समय बचा है उसमें शेष राशि भी जमा हो जाएंगे। आखिर तक कोई काला धान नहीं मिला है, जबकि आम जनता को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: