नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| साल 2016 में बाजार में सोने के मूल्य को लेकर चमक बरकार रही।
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार संघ के निदेशक बछराज बमलवा ने आईएएनएस से कहा कि सोने की कीमतें साल भर में औसतन 15-20 फीसद ऊपर चढ़ी। कीमत के लिहाज से यह साल अच्छा रहा, लेकिन मांग में कमी रही। करीब चार सालों बाद हमने सोने की अच्छी कीमत देखी।साल के व्यापार सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 28,200 रुपये प्रति दस ग्राम रही, यह बीते साल 30 दिसंबर 2015 की 26,000 रुपये की तुलना में 8 फीसद ज्यादा रही।बमलवा ने कहा कि हालांकि सोने की कीमतों में नवंबर के बाद से 11 फीसद की गिरावट आई है।उन्होंने इसके लिए तीन कारणों को जिम्मेदार ठहराया। इसमें अमेरिकी चुनाव परिणाम, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज में वृद्धि और नोटबंदी की मुहिम शामिल है।--आईएएनएस
|
Comments: