श्रीनगर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को शुक्रवार को एक विरोध रैली की अगुवाई करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मलिक कथित तौर पर जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने के सरकार के कदम का विरोध कर रहे थे।
मलिक को मस्जिद से शुक्रवार की नमाज के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया गया। जहां वह विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे थे।इस कदम के खिलाफ शोपियां शहर में भी शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर के करने लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।--आईएएनएस
|
Comments: