चंडीगढ़, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म और उसकी कथित हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता और समुचित जांच नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए लड़की के शोकसंतप्त परिवार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आत्मदाह की अनुमति मांगी है। गत महीने हरियाणा के सोनीपत जिले में किशोरी के साथ उसके दोस्त ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था और उसकी हत्या कर दी थी।
पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को कहा कि परिवार ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है जिसमें 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की अकर्मण्यता पर प्रकाश डाला गया है।परिवार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।परिवार आरोप लगाया कि हाल में गोहना शहर में उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नहीं मिलने दिया गया। इसके बाद परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा।सोनीपत जिले के भंदेरी गांव के रहने वाले पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि परिवार की ओर से अनुनय विनय किए जाने के बावजूद पुलिस उनकी बेटी का शव बरामद करने में भी विफल रही है।विज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा कॉलेज जाने के लिए गत 12 नवम्बर को घर से निकली थी। तब से वह लापता है।पीड़िता के मोबाइल फोन के कॉल रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने पाया कि अंतिम बार नजदीक के गांव के उसके एक पुरुष मित्र विक्रम को फोन किया गया था।पीड़ित परिवार का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस ने विक्रम को बुलाया था, लेकिन उसे छोड़ दिया। पीड़ित परिवार का दावा है कि कथित दुष्कर्म और हत्या के पीछे इसी शख्स का हाथ है।पीड़ित परिवार का दावा एक स्थानीय होटल मालिक की पत्नी के बयानों पर आधारित है। होटल मालिक की पत्नी ने उन्हें बताया कि विक्रम ने लड़की से दुष्कर्म किया और उसकी हत्या की।आरोपी तब से फरार चल रहा है।परिजनों और ग्रामीणों के विरोध के बाद बड़ोदा पुलिस थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया और हरियाणा पुलिस ने विक्रम के बारे में सूचना देने वालों को 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।जिला के पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि इस मामले की जांच में कोताही बरती गई।--आईएएनएस
|
Comments: