इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। डॉन ऑनलाइन ने जिला पुलिस अधिकारी जीशान असगर के हवाले से कहा कि रहीम यार खान शहर के मस्जिद के पास बुर्का पहने एक व्यक्ति ने खुद को उड़ा लिया, जिससे यह विस्फोट हुआ।
विस्फोट शफी शहर में आतंकवाद रोधी विभाग के कार्यालय के बाहर हुआ।अधिकारी ने कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।--आईएएनएस
|
Comments: