झेंगझू, 30 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मध्य चीन के हेनान प्रांत में 2016 में सबसे उच्च स्तर पर औसत तापमान दर्ज हुआ। यह तापमान पिछले 51 सालों में सबसे उच्च स्तर पर रहा।
स्थानीय मौसम ब्यूरो ने यह जानकारी दी है।हेनान प्रांत के मौसम ब्यूरो के उपनिदेशक चेन हुईलियांग ने कहा, "इस साल हेनान में औसत तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.9 डिग्री और 1961 के बाद से सबसे ज्यादा है।"चेन ने बताया कि वसंत और गर्मियों का औसत तापमान भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा दर्ज हुआ। जुलाई के अंत में औसत तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस था जो आधी सदी के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गया।उन्होंने कहा कि तापमान के उच्च स्तर पर पहुंचने की स्थिति जलवायु के गर्म होने का मजबूत संकेत हैं।--आईएएनएस
|
Comments: