नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) निकुंज अग्रवाल के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की। सीबीआई की एक अलग टीम ने अनूप मोहता के कार्यालय में भी छापेमारी की। मोहता पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निदेशक हैं।
एजेंसी ने यह कदम चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक अग्रवाल तथा मोहता के खिलाफ एक मामला दायर करने के एक दिन बाद उठाया है। दिल्ली सरकार के उप सचिव (सतर्कता) के.एस.मीणा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: