लॉस एंजेलिस, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| मशहूर अभिनेत्री बारबरा टारबक का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वह क्रुत्जफेल्ट-जैकोब बीमारी (सीजेडी) से पीड़ित थीं, जो स्नायु तंत्र से जुड़ी लाइलाज बीमारी है। वह अमेरिकी टीवी शो 'जनरल हॉस्पिटल' में लेडी जेन जैक्स की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती थीं।
वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, टारबक की बेटी जेनिफर लेन ने बताया कि अभिनेत्री ने सोमवार को अपने घर में अंतिम सांस ली।टारबक ने 1996 से 2010 तक प्रसारित हुए शो 'जनरल हॉस्पिटल' में इंगो रेडमैकर की मां का किरदार निभाया था और टीवी शो 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी : असाइलम' में भी काम किया था।अभिनेत्री ने 'द वाल्टन्स', 'डलास', 'कैग्नी एंड लेसी', 'द गोल्डन गर्ल्स' और 'मैड मेन' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।टारबक के परिवार में उनकी बेटी जोनिफर लेन, दामाद सैमुएल चाविंगा और नाती सिनन और क्विन चाविंगा हैं।--आईएएन
|
Comments: